Mon. Jan 13th, 2025

Ajay Devgn की फिल्म ने थिएटर्स में मचाया धमाल, Shaitaan ने 3 दिन में लगाई हाफ सेंचुरी

Ajay Devgn की फिल्म ने थिएटर्स में मचाया धमाल, Shaitaan ने 3 दिन में लगाई हाफ सेंचुरी

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की लेटेस्ट फिल्म ‘शैतान’ थिएटर्स में जमकर धमाल मचा रही है. हिंदी हॉरर फिल्मों के लिए बॉक्स ऑफिस कभी बहुत दिलदार नहीं रहा, मगर अजय की फिल्म इस बात को बिल्कुल पलटने जा रही है. ‘शैतान’ में अजय के साथ साउथ की मशहूर एक्ट्रेस ज्योतिका फीमेल लीड हैं और आर माधवन कहानी में विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं.

शैतान को मिली दमदार शुरुआत

ट्रेलर के बाद बने माहौल से इतना तय था कि अजय की फिल्म पहले दिन दमदार ओपनिंग कलेक्शन करने जा रही है. मगर ओपनिंग का अनुमान 11-12 करोड़ रुपये के आसपास लगाया जा रहा था. मगर अजय की फिल्म ने पहले ही दिन सरप्राइज करना शुरू कर दिया और शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 15.21 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत की.

शनिवार को ‘शैतान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 25% से ज्यादा का सॉलिड जंप लिया और दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 20.18 करोड़ रुपये कमाए. दो ही दिन में अजय की फिल्म ने बॉक ऑफिस पर 36 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर डाला |

3 दिन में लगाई हाफ सेंचुरी

रविवार की ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही है कि शनिवार के सॉलिड जंप को ‘शैतान’ ने रविवार को भी कायम रखा. तीसरे दिन भी फिल्म ने दूसरे दिन के मुकाबले बेहतर कमाई की. रिपोर्ट्स का अनुमान है कि रविवार को ‘शैतान’ ने 20-21 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन किया है.

इसके साथ ही 3 दिन में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी लगा ली है. शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई ‘शैतान’ ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत दमदार बिजनेस किया है और अब पहले वीकेंड में ऑलमोस्ट 55 करोड़ रुपये का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है |

सोमवार से ‘शैतान’ का बॉक्स ऑफिस पर असली टेस्ट होना है. पहले वीकेंड में दमदार कलेक्शन के बाद वर्किंग डेज में अजय की फिल्म की कमाई इसे हिट बनाने की तरफ ले जाएगी | अब यहां से नजरें इस बात पर रहेंगी कि 60-65 करोड़ के बजट में तैयार बताई जा रही ये फिल्म, कितनी जल्दी हिट बनने की तरफ बढ़ती है .

By harinew24.com

Writer & blogging on social media.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *